परियोजना का संक्षिप्त परिचय
गुना जिले में आदिवासी समुदाय की आजीविका मजबूत करने की दिशा में गांधी आश्रम की पहल
इरादा (ERADA ) परियोजना का शुभारम्भ किया गया है। परियोजना के तहत गुना जिले की बमोरी ब्लाॅक की 15 पंचायत के चयनित 26 गांव में समुदाय की आजीविका मजबूत करने हेतु कार्य करना है । परियोजना का उद्धेष्य एक साल में समुदाय में क्या परिवर्तन ला सकते हैं उस पर फोकस करना है। सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक वंचित समुदाय तक कैसे पहुंचे उस पर काम करना है । महिला सशक्तिकरण, कृषि विकास , मधुमक्खी पालन एवम अन्य माध्यमों से गांव में आजीविका मजबूत करने की दिशा तय करना है। जल सरचनाओ का निर्माण ,अधिक से अधिक लोगो को रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य दिलवाना , आजीविका मिशन से स्व सहायता समूह को आजीविका के तहत लाभ दिलवाना , बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने का कार्य , भूमिहीन परिवार की आजीविका मजबूत करना , ग्रामीण स्तर पर उत्पादन बढाना इन सभी माध्यमों से गरीब और जरूरतमंद वंचितों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है।