40 वें निवानो शांति पुरस्कार गॉधीवादी राजगोपाल को दिये जाने की घोंषणा

11 मई 2023 को टोक्यो में मिलेगा पुरस्कार

प्रमाण पत्र के साथ एक पदक व बीस मिलियल येन भेंट करेंगें

चम्बलघाटी की बागी समस्या को गॉधीवादी शांतिमय प्रयासों से हल करने के अभियान में महान गांधीवादी एस.एन. सुब्बाराव जी के साथ कन्धे से कन्घा मिलाकर चम्बल के शांति के प्रयासों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्री राजगोपाल जी को उनके शांति प्रयासों को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने मान्यता प्रदान की है।
वर्तमान में महात्मा गॉधी सेवा आश्रम जौरा के अध्यक्ष श्री राजगोपाल जी को जापान के निवानों शांति पुरस्कार के लिये चुना गया है। यह पुस्कार नोबल पुरस्कार के समकक्ष माना जाता है। भारत के यह दूसरे गांधीवादी हैं जिन्हे अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जायेगा।
पूरी चम्बल घाटी के लोग उनके द्वारा किये गये शांति प्रयासों को मान्यता दिलाने वाले श्रीराजगोपाल जी को नमन करते हैं। चम्बल घाटी के गॉव-गॉव में आप राजू भाई के नाम से विख्यात हैं।

ग्रामीण रोजगार एवं आजीविका संवर्धन सम्मेलन, दिनांक – 25 जनवरी 2023
मुख्य अतिथि – श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया जी, माननीय मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग , मध्यप्रदेष ।
स्थान – नौरेरा गाॅव , बाघेरी पंचायत, बमोरी ब्लाॅक, जिला गुना मध्यप्रदेष

Translate »